खंडवाधर्म-ज्योतिषमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। भक्त का विश्वास और दृढ़ता ही भक्त को उसकी मंजिल तक पहुंचाता है : पं प्रदीप मिश्रा

कपिल वर्मा बड़वाह। जब कोई भक्त अपने मन में असीम श्रद्धा और अटूट विश्वास के साथ शिवजी को जल अर्पित करता है, तब करुणामय भगवान शिव उस भक्त मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं। भगवान शिव सबका मंगल करते हैं और संपूर्ण ब्रहाण्ड का कल्याण करते हैं। ये प्रेरणादायी उद्गार सुप्रसिद्ध कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा ने ग्राम थापना में जारी शिव महापुराण के चतुर्थ दिवस लाखों भक्तों के समक्ष व्यक्त किए। पंडितजी ने कहा कि भक्त का विश्वास और दृढ़ता ही भक्त को उसकी मंजिल तक पहुंचाता है। पंडितजी ने कहा कि पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन अर्चन करने तथा उस पार्थिव शिवलिंग का पवित्र जगह पर विसर्जन करने से महादेव भक्त के दुःख दूर करते हैं। पंडितजी ने शिव पार्वती के विवाह के प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महर्षि नारद मुनि ने पार्वती जी का भाग्य बताते हुए भविष्यवाणी की थी कि पार्वती जी के पति मृग चर्मधारी कंदराओं के निवासी, जटाजूटधारी, भस्मधारी महादेव होंगे। जब महादेव पार्वती को विवाह करके नंदी पर बिठाकर लौट रहे थे। रास्ते में शमशान आया तो महादेव ने नंदी को रोक दिया। पार्वती जी ने महादेव से पूछा कि क्या यही हमारा घर है। तब महादेव ने उत्तर दिया कि कैलाश पर्वत हो या शमशान हो, घर की नारी चाहे तो शमशान को महल और महल को शमशान बना सकती है। पंडित जी ने कहा कि जब नारी पूरी तन्मयता के साथ भगवान शिव की भक्ति में डूबती है तो उस नारी के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

पंडित जी ने विंध्य पर्वत और सुमेरू पर्वत की प्रतिस्पर्धा की कथा सुनाते हुए कहा कि विंध्य पर्वत और सुमेरू पर्वत स्वयं को बड़ा बताने की प्रतिस्पर्धा कर रहे थे और अपना आकार बढ़ाते जा रहे थे। तब सुर्यनारायण ने अगस्त्य ऋषि ने प्रार्थना की। अगस्त्य ऋषि ने भगवान शिव का ध्यान कर विंध्य पर्वत से कहा कि थोड़ा झुककर भगवान शिव को प्रणाम करो और जब तक ना कहा जाए खड़े मत होना। तब विंध्य पर्वत ने अपना शीश नवाया। तब भगवान शिव ने पवित्र रेवा तट स्थित विंध्य पर्वत पर ओम का नाद कर स्वयं को ओंकारेश्वर के रूप में प्रकट किया और वरदान दिया कि विंध्यांचल पर्वत पर प्रकट ओंकारेश्वर शिवलिंग संपूर्ण विश्व का कल्याण करेगा। कथा में उपस्थित महाराष्ट्र के परभणी संसदीय क्षेत्र के सांसद और खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने पंडितजी का शॉल, श्रीफल भेंटकर श्रद्धापूर्वक अभिनंदन किया। पाटील ने कथा के आयोजन में बड़वाह विधायक सचिन बिरला और मांधाता विधायक नारायण पटेल के सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि निमाड़ क्षेत्र का सौभाग्य है कि विश्वप्रसिद्ध कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है। पाटील ने कहा कि पंडितजी ने सनातन धर्म के प्रति जनजागरण में महती भूमिका का निर्वाह किया है। पंडितजी ने धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को एकसूत्र में बांधने का कार्य किया है। संतों के प्रयासों से ही अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है। कथा के अंत में पंडित जी के साथ लाखों भक्तों ने शिवजी की आरती में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!