सेंधवा। प्रशिक्षण के बाद छात्र ने बांस से निर्मित टोपली बनाई
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-11-at-14.49.08_8e2ac2bd-780x470.jpg)
सेंधवा कॉलेज में जनजातीय क्षेत्र में बांस संबंधित हस्तशिल्प विषय पर साप्ताहिक प्रशिक्षण जारी।
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में जनजातीय क्षेत्र में बांस संबंधित हस्तशिल्प विषय पर जारी साप्ताहिक सर्टिफिकेट कोर्स के दुसरे दिन एम ए चतुर्थ सेमेस्टर भूगोल के विद्यार्थी गुटीराम पिता चिमा सेनानी प्रशिक्षण पश्चात स्वयं बांस से निर्मित टोपली बनाई। ऐसे सर्टिफिकेट कोर्स आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को मजबूती प्रदान करता है । वर्तमान के प्रतिस्पर्धी समय में उच्च शिक्षा के साथ साथ कोई न कोई हुनर होना बेहद आवश्यक है क्योंकि वही हुनर आपका आत्मविश्वास हमेशा बनाये रखेगा । भूगोल विभाग द्वारा यह सर्टिफिकेट कोर्स कराया जा रहा है इसमें विद्यार्थी को बांस से निर्मित वस्तुओं को बनाना सिखाने का प्रशिक्षण श्री राम बर्डे चाचरिया द्वारा दिया जा रहा है । कोर्स के संयोजक एवं सह संयोजक डॉ यशोदा चौहान एंव डॉ आरती कमेडिया ने बताया कि इस सर्टिफिकेट कोर्स ने विद्यार्थी की छुपी पारंपरिक कला को प्रोत्साहित किया जिसने महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी इस प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया ।