बड़वाह। चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार… आरोपियों के पास से लूट का माल किया जप्त…

कपिल वर्मा बड़वाह। थाना बलवाड़ा के अंतर्ग्रत आने वाले ग्राम बागोद में गुरुवार को चाकू की नोक पर राजेश निवासी पालदा से दो हजार रुपए एवं मोबाइल फोन लूट कर भाग निकले थे। जिन्हें बागोद चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उन्हें सब जेल भेज दिया गया। एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया की 7 जून 2024 को थाना बलवाड़ा चौकी बागोद पर फरियादी राजेश निवासी पालदा थाना करही ने सूचना दी थी। जिसमें फरियादी ने बताया था 6 जून 2024 को रात करीब साढ़े दस बजे जब मैं अपने घर ग्राम पालदा जा रहा था, तब रास्ते में खोडी नदी आश्रम के पहले करही रोड़ पर दो लड़के एक मोटर सायकल से मेरे पीछे से आए और मेरी मोटर सायकल के आगे उनकी मोटर सायकल लगाकर मुझे रोक लिया और मुझसे मारपीट करने लगे उसमे से एक लड़के ने मेरी गर्दन पर चाकू मार दिया। जिससे मुझे खून निकलने लगा। जिसके बाद वो दोनों मेरा मोबाइल और पर्स जिसमे लगभग 2 हजार रुपए थे छिन कर वहां से भाग गए। इस सूचना से थाना बलवाड़ा चौकी बागोद द्वारा अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चाकू की नोक पर हुई राहगीर के साथ हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए बलवाड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक सीएल कटारे व बागोद चौकी प्रभारी अमित पांवर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी के लिए टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर आने जाने वाले संभावित सभी रास्तों के लगभग 150 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। जिसमे पुलिस टीम को एक पल्सर गाड़ी की गतिविधि संदिग्ध लगी। साथ ही पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र व आसपास के ढाबों एवं होटलों को चेक कराकर वहां के स्टाफ से भी बातचित कर पुराने बदमाशों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इसी के साथ मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर से घटना में शामिल आरोपी तनिश पिता राजेश सोलंकी (19) निवासी कावेरी नगर छोटा इंदौर तथा अभिषेक उर्फ गंजू पिता परशराम बघेल (20) निवासी ग्राम बागोद को घेराबंदी कर दबिश देकर पकड़ा गया। पुलिस के पूछताछ पर घटना को आरोपियों ने स्वीकार भी किया।पुलिस ने आरोपियों पास से फरियादी का मोबाइल जिसकी कीमत 14000 एवं नकदी दो हजार रूपए इसी के साथ घटना में उपयोग करने वाली मोटर सायकल जिसकी कीमत एक लाख सत्तर हजार रुपए हैं एवं घटना मे प्रयुक्त चाकु को भी जप्त किया गया।