जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पानसेमल विधायक ने ग्रामीणों के साथ की प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई

बड़वानी। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे ग्राम जाहुर एवं मोरतलाई पहुंचे। इस दौरान पानसेमल विधायक श्री बरडे ने ग्राम जाहुर ग्राम पंचायत के गड़ीफलिया में स्टेट टाइम की पुरानी बावड़ी में ग्रामीणजनों के साथ मिलकर श्रमदान करते हुए बावड़ी की साफ-सफाई की।
इस दौरान विधायक श्री बरडे ने कहा कि यह प्राचीन बावड़ी क्षेत्र को पीने के पानी की पूर्ति करती है क्षेत्र की पुरानी धरोहर सुरक्षित रहे हमारे पुराने जल स्रोत का संवर्धन हो यही जल गंगा संवर्धन अभियान का उद्देश्य है। इस दौरान उन्होने सभी से अनुरोध किया कि वे भी बढ़-चढ़कर जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के इस कार्य में अपनी जिम्मेदारी निभाये। इस दौरान विधायक ने पुरानी बावड़ी के पुनर्निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया । इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियांे सहित प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।