बड़वाह। नगर पालिका परिसर में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह…
कपिल वर्मा बड़वाह। नगर पालिका परिषद के परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण का आयोजन नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व मे एलईडी के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या मे नगर के नागरिकों एवं पार्षदों की मौजूदगी में कार्यक्रम देखा गया। निर्धारित समय पर जैसे ही प्रधान मंत्री मोदी जी ने शपथ ली वैसे ही नगर पालिका में उपस्थित सभी लोगो ने ताली बजाकर अभिवादन कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने समस्त उपस्थित लोगों का लडडू खिलाकर मुंह मीठा करवाया। इस दौरान नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि बड़े गौरव का दिन है की प्रधानमंत्री मोदी जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ली हैं। हमे उम्मीद है की जिस तरह से प्रधानमंत्री जी ने पिछले 10 सालों में देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है ठीक उसी तरह से आने वाले 5 सालों में देश और नई ऊंचाइयों पर जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में पार्षदगण सुनील चौधरी, रूपसिंग रावत, विजय महाजन, जिम्मी तोमर,गणेश पटेल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र पंड्या, ग्रामीण मंडल अध्यश लक्ष्मण काग के साथ अन्य नागरिक उपस्थित रहे ।