मोदी की शपथ के साथ ही सेंधवा में हुई आतिशबाजी, बंटी मिठाई

सेंधवा। रमन बोरखड़े। नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वे नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली।
पीएम मोदी द्वारा देश की बागडौर के लिए तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ विधि का प्रसारण सेंधवा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाइव देखा और आतिशबाजी कर जश्न बनाया गया। वहीं मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर एक दूसरे को बधाई दी ।

भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया की रविवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में भाजपा के नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नपा अध्यक्ष जनसंपर्क कार्यालय पर देखा गया। मोदी ने जैसे ही प्रधानमंत्री की शपथ ली कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर जयघोष करते हुए भाजपा जिंदाबाद, हर बार भाजपा की सरकार के नारे लगाकर आतिशबाजी की। इस दौरान हर मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। मंत्री मंडल में धार सांसद सावित्री ठाकुर को लिए जाने पर हर्ष व्यक्त कर कहा की ठाकुर को मंत्रिमंडल में लेना आदिवासी क्षेत्र व निमाड़ मालवा के पिछड़ेपन को विकास की धारा में जोड़ा जाने वाले प्रतीत हो रहा है। इस अवसर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष एस वीरा स्वामी, राहुल पवार, नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, छोटू चौधरी, सुनील अग्रवाल, सुरेश गर्ग, गणेश राठौड़, संजय चौधरी, प्रकाश निकुम, प्रखर शर्मा, गणेश नरगावे, विक्की छबड़ा, सुनील शर्मा, अखिलेश पवार, रोहित गर्ग, विवेक तिवारी, श्याम पाटिल, मेघा एकड़ी, कृष्णा पालीवाल सहित अन्य उपस्थित थे।
