बड़वाह। भीषण गर्मी में माँ नर्मदा की दंडवत परिक्रमा कर रहे मोहन गिरीजी महाराज…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह शहर के साथ सहित निमाड़ क्षेत्र मे जहां सूर्यदेव अपनी भीषण ताप दिखा रहे हैं। जिससे तापमान 45 डिग्री के आसपास चल रहा हैं। वही ऐसी भीषण गर्मी के बीच माँ नर्मदा के परम भक्त मंडला निवासी मोहन गिरीजी महाराज मां नर्मदा के तप मे रम कर दंडवत परिक्रमा कर रहे। मोहन गिरीजी महाराज ने बताया कि वह नवंबर 2020 से अमरकंठक से मां नर्मदा का पूजन कर करीब 3400 किमी की दंडवत परिक्रमा यात्रा की शुरुआत की थी। जिसमे आदि परिक्रमा पूर्ण करने के साथ प्रतिदिन तीन किलो मीटर की दंडवत परिक्रमा करते हुए नगर के महेश्वर रोड स्थित श्री सिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर में उनका आगमन हुआ। जहा मोहन गिरी जी महाराज चतुरमास के रुके। मंगलवार को खेड़ापति हनुमान मंदिर मोहन गिरीजी महाराज ने दंडवत परिक्रमा करते हुए महेश्वर रोड, जयस्तम्भ होते हुए नर्मदा रोड़ से नर्मदा घाट के लिए निकले। जहा उनका आम वाले हनुमान मंदिर मे विश्राम हुआ। इस दौरान चेतराम, आनंदराम वर्मा, गिरधारी बिरला, रेवाराम लीमनपूरे, अशोक केवट, राजेश गुर्जर, भैयालाल गुर्जर, अजय पटेल, हरिभाई, मोनू वर्मा,भूपेन गुर्जर, सुखदेव सेन आदि भक्त गण शामिल रहे।