मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा। विद्यार्थियों ने मोटे अनाज की महत्ता को समझाया

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में बुधवार को मोटे अनाज की महत्ता को समझाने का प्रयास विद्यार्थियों ने किया। कार्यक्रम की थीम मोटा अनाज और आज रखी गई थी। इसके लिए विद्यार्थियों ने घर से बने व्यंजन लाये। उन्होंने विद्यार्थियों एवं स्टाफ को बताया कि मोटा अनाज को अपनी थाली का अंग बनाना आवश्यक है। इसमें विटामिन से लेकर पोष्टिक तत्व भरपूर है। सबसे बड़ी इन अनाजों कि विशेषता यह है कि आसानी से और कम समय पच जाते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ चंदा यादव ने बताया कि समाज में बेहतर स्वास्थ्य के लिए खान पान के प्रति जागरूकता आवश्यक है। सुहानी खान, कृतिका जोशी सहित अन्य छात्राओं द्वारा बाजरे का खिचड़ा, फुनके, मक्का की रोटी आदि व्यंजन बनाकर लाये गये ।