खरगोनमध्यप्रदेशमालवा-निमाड़मुख्य खबरेविविधशिक्षा-रोजगार

बड़वाह। 5वीं-8वीं की पुनः परीक्षा आज से, अनुत्तीर्ण व अनुपस्थित विद्यार्थियों को मिलेगा अवसर…

कपिल वर्मा बड़वाह। गर्मी के इन दिनों में तीखी धूप अपने चरम पर है। ऐसे में लोग अपने घरो से बाहर निकलने में कतराते हैं वहीं ऐसी भीषण गर्मी में कक्षा 5 वीं व कक्षा 8 वीं के बच्चों को परीक्षा देने के लिए स्कूलो में जाना पडेगा। हालांकि बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए केंद्रो पर इंतजाम किए गए है जिससे कोई भी बच्चा गर्मी में परेशान ना हो। 5 वीं और 8 वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद इन कक्षाओं में पूरक, अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को राज्य शिक्षा केंद्र एक और मौका देने जा रहा है। यदि कोई विद्यार्थी सभी विषय में फेल हुआ है तो वह सभी विषयों की पूरक परीक्षा दे सकता है। एक दो या जितने विषय में वह फेल हुआ है उतने विषय की पूरक परीक्षा विद्यार्थी को देनी होगी। बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम में असफल रहे विद्यार्थिों को सभी विषयों में पूरक परीक्षा देने की पात्रता कर दी गई । जो विद्यार्थी जिस विषय में अनुतीर्ण हुआ है उसे मात्र उसी विषय की पूरक परीक्षा देनी होगी।

मुख्य परीक्षा में पूरक, अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के लिए अवसर : 3 जून से 8 जून तक बड़वाह ब्लाॅक के 16 परीक्षा केंद्रो पर पुन: परीक्षा का आयोजन होगा। बच्चो को गर्मी से बचाने के लिए बीआरसी मेवाराम बर्मन ने परीक्षा केंद्रो पर पानी, ग्लूकोज, पंखे, कूलर आदि व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिए है। ब्लाॅक में इस बार कक्षा 5 वीं और 8 वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत से अधिक रहा है। वहीं कई विद्यार्थी असफल रहे। इन विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग एक और अवसर दे रही है। यदि अब फेल हुए तो वापस उसी कक्षा में पढाई करना होगी। 3 जून से शुरू होने वाली परीक्षा में फेल विद्यार्थियों के साथ ही अनुपस्थित रहे विद्यार्थी भी शामिल होंगे। परीक्षा प्रभारी सुनील भालेकर ने बताया कि इस वर्ष वार्षिक परीक्षा में कक्षा पांचवी व आठवी बोर्ड परीक्षा में 8500 विद्यार्थी सम्मलित हुए थे। जिसमें से मात्र 1351 विद्यार्थी ऐसे है जिन्हें पूरक मिली है, अनुत्तीर्ण रहे हैं या अनुपस्थित रहे हैं। यह विद्यार्थी आज से पुनः शुरू होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 11.30 बजे का रहेगा।

इस तरह से रहेगा परीक्षा का कार्यक्रम : कक्षा 5 वीं में 3 जून को हिंदी का प्रश्न पत्र होगा। 4 जून गणित, 5 जून अंग्रेजी, 6 जून सामान्य अध्ययन व 7 जून को अतिरिक्त भाषा का प्रश्न पत्र होगा। वहीं कक्षा 8 वीं के लिए 3 जून को प्रथम भाषा हिंदी/अंग्रेजी, 4 जून को गणित, 5 जून को अंग्रेजी, 6 जून को विज्ञान 7 जून को संस्कृत व 8 जून को सामान्य विज्ञान का प्रश्न पत्र होगा।

इन 16 केंद्रो पर होगी परीक्षा : पुन: परीक्षा के लिए ब्लॉक में 16 केंद्र बनाएं गए है। जिनमें शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बांगरदा, शासकीय हाई स्कूल उमरिया ग्राम, बालक माध्यमिक शाला बागोद, नीजि हायर सेकेंडरी स्कूल कानापुर, शासकीय हाईस्कूल बासवा, माध्यमिक शाला अंबा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जेठवाय, शासकीय हाईस्कूल बडूद, शासकीय हायर सेेकेंडरी स्कूल काटकूट, माध्यमिक शाला बलवाडा, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सनावद, कन्या माध्यमिक शाला बडवाह, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेडिया, शासकीय हायर सेकेंडरी बालक एक्सीलेंस बडवाह, माध्यमिक शाला सोरठी बारूल, शायकी हाई स्कूल भुलगांव में परीक्षा होगी।

मेवाराम बर्मन, बीआरसी बड़वाह : बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा संबंधी दिए गए है निर्देश कक्षा पांचवी व आठवीं की पुन: परीक्षा के सम्बंध में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें निर्देशित किया है कि पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही परीक्षा होगी। गर्मी के दिन चल रहे है लेकिन सुबह के समय कम तापमान होता है। गर्मी को देखते हुए परीक्षा केंद्रो पर पंखे, कूलर के अलावा बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए ग्लूकोज आदि रखने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!