बड़वानीमुख्य खबरे
बडवानी; एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा में डॉ.अंकुर राठौर ने प्रथम प्रयास में किया मध्यप्रदेश में टॉप

बडवानी। जिले के ग्राम मंडवाड़ा निवासी और केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी इटारसी के भूतपूर्व छात्र डॉ.अंकुर राठौर ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा के 25 मई को घोषित परिणामों में प्रथम प्रयास में ही अखिल भारत में 115 वीं रैंक हासिल की है और सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में टॉप पोजीशन पर रहकर बडवानी जिले का नाम रोशन किया है। देश भर के कुल 22 संस्थानों की 1355 सीटों पर प्रवेश हेतु आयोजित इस परीक्षा में देश भर से 80 हजार के करीब एमबीबीएस डॉक्टर चिकित्सा क्षेत्र में स्पेशलिस्ट बनने हेतु शामिल हुए थे। विदित है कि अंकुर राठौर केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी में पदस्थ कुन्दन राठौर के सुपुत्र है. डॉ. अंकुर राठौर द्वारा अभूतपूर्व सफलता हासिल करने पर परिजनों, मित्रों और विद्यालय स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।