बड़वानी; मतगणना स्थल पर की जा रही तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

बड़वानी लोकसभा निर्वाचन में डाले गये मतो की गिनती एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर बड़वानी में 04 जून को की जायेगी । इसके लिये मतगणना स्थल पर तैयारियो का क्रम तेजी से चल रहा है । प्रत्येक विधानसभा के लिये आरक्षित कक्षो में ईवीएम से हुए मतों की गिनती हेतु टेबले लगाने व प्रत्याशियो के गणना अभिकर्ताओ के बैठने की व्यवस्था तेजी से पूर्ण की जा रही है ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग तथा पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद ने सोमवार को एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया व मौके पर उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश एवं लोक निर्माण विभाग के ईई श्री केएन प्रजापति को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां 31 मई तक पूर्ण कर ली जाये। जिससे कि 2 एवं 3 जून को ड्राय रन का आयोजन कर तैयारियों का परीक्षण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मतगणना कक्ष में किस प्रकार सुरक्षा व्यवस्था हेतु जालियॉ लगानी है किस प्रकार स्ट्रांग रूम से आने वाली मशीनों को लाने-ले जाने की व्यवस्था बैरिकेट्स के माध्यम से की जायेगी । इस दौरान कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर बनने वाले कन्ट्रोल रूम, मीडिया कक्ष, निगरानी कक्ष, टेबूलेशन कक्ष का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधितो को दिये ।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, परिणाम सेट की तैयारी, संकलन, सामग्री के व्यवस्था, संचार व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, पेयजल एवं साफ सफाई, साउंड सिस्टम, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, स्वल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था, टेंट एवं बैठक व्यवस्था, लेबर कार्य व्यवस्था, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, फोटोकॉपी मशीन इत्यादि की व्यवस्था, अग्निशमन और चिकित्सा सुविधा आदि बुनियादी आवश्यक व्यवस्था संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, एडिशनल एसपी श्री पाटीदार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सेध्ंावा श्री अभिषेक सराफ, बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल तथा पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राउण्डवार होगी मतों की गणना
लोकसभा निर्वाचन में डाले गये मतो की गिनती हेतु विधानसभा सेंधवा के मतो की गिनती एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में बने नवीन भवन के 3 कक्षों में, विधानसभा राजपुर एवं पानसेमल के मतों की गिनती मुख्य भवन के 3-3 कक्षों में तथा विधानसभा बड़वानी के मतों की गिनती स्कूल परिसर में बने आडिटोरियम हाल में होगी। हर विधानसभा के मतो की गिनती हेतु 21-21 टेबले लगाई गई है।