बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; आईटीआई में ले सकते है 10 जून तक प्रवेश

बड़वानी। आईटीआई में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। शासकीय आईटीआई बडवानी के प्राचार्य श्री कैलाश पटेल के द्वारा बताया गया कि आईटीआई में प्रवेश हेतु पंजीयन 10 जून तक विभागीय पोर्टल ूूूण्केकण्उचण्हवअण्पद के माध्यम से हो रहे है। जिसके माध्यम से आवेदक इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, कोपा, वेल्डर, मैकेनिक डीजल ;छब्टज्द्धए स्टेनो हिन्दी ;ैब्टज्द्ध आदि टेªड में प्रवेश लेकर संबंधित टेªड का व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक छात्र/छात्राएं अपना पंजीयन करा सकते है। आईटीआई की प्रवेश विवरणिका विभागीय वेबसाइट ूूूण्केकण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिले के आईटीआई में संपर्क कर सकते हैं।