सेंधवा; सिविल अस्पताल सेंधवा में संभाग स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन
सेंधवा सिविल अस्पताल सेंधवा में उप संचालक संभागीय स्वास्थ्य सेवायें इन्दौर डॉ माधव हसानी की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में विकासखण्डवार पाटी, सिलावद, निवाली, ठीकरी, पानसेमल, सेंधवा, राजपुर के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा विकासखण्डवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की योजनाओ एवं भौतिक उपलब्धियों सहित प्रेजेन्टेशन दिया गया।
उप संचालक डॉ. हसानी ने मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु, परिवार कल्याण, सिकलसेल, लेप्रोसी, क्षय रोग, मलेरिया रोग, आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, आईडीएसपी जननी शिुशु कार्यक्रम, प्रधानमंत्री शिशु कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, दस्तक अभियान, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आदि की समीक्षा की गई। बैठक में विकासखण्डो के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को जेएसवाय एवं पीएसवाय के पेंडिंग प्रकरणों का भुगतान करने एवं आशा कार्यकर्ताओ के पेंडिंग राशि का भुगतान किये जाने के निर्देश के साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम की सेवायें प्रति सप्ताह उपलब्ध कराने, सिकलसेल के फालोअप कैम्प, स्क्रीनिंग उपस्वास्थ्य केन्द्रवार करने, लेप्रोसी के कैम्प भी सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में लगाने के निर्देश दिये गय। जिन विकासखण्डो के स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लक्ष्य विरूद्ध उपलब्धि संतोषप्रद नही है, उन्हे आगामी 15 दिवस में प्रगति लाने के निर्देश भी दिये गये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ अनिता सिंगारे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रजीत सांवले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा सक्सेना, जिला क्षय अधिकारी डॉ. प्रमोद गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज खन्ना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ज्योति मंडलोई, जिला मलेरिया अधिकारी अब्दुल वसीम शेख, एमईआईओ अनिल पटेल, समस्त खण्ड चिकितसा अधिकारी, बीपीएम, बीसीएम, बीईई आदि उपस्थिति थे।