बड़वानी; ग्राम पंचायतो में पानी के टैंकरो को हमेशा भरकर रखे – सुश्री जावला

बड़वानी जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला के निर्देशन में जनपद पंचायत ठीकरी के आजीविका भवन में लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के समन्वय से विकासखण्ड ठीकरी की समस्त 56 ग्राम पंचायतो में पेयजल उपलब्धता के संबंध में बैठक आयोजित की गई । बैठक में पेयजल की उपलब्धता एवं समस्याओ,पेयजल परिवहन, ग्राम में स्थापित हेण्डपंप की स्थिति व जल जीवन मिशन की प्रचलित योजनाओ की प्रगृति एवं आने वाले दिनो में ग्रामो में पेयजल उपलब्धता को लेकर कार्ययोजना बनाये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये । साथ ही ग्राम पंचायतो में पानी के टैंकर हमेशा भरकर रखने व चालक का नाम व फोन नम्बर सार्वजनिक किये जाने के निर्देश दिये । यदि कुआँ या ट्युबवेल अधिग्रहित करने की स्थिति निर्मित होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाये।
बैठक में जनपद पंचायत ठीकरी के मण्डवाडा कलस्टर अतंर्गत आने वाली ग्राम पंचायतो में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओ की समीक्षा की गई। बैठक में जनपद पंचायत ठीकरी सीईओ श्री शची जैन, श्री निलेश नाग, श्री सुरेश मोरे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे