बड़वानी; पैरालीगल वालेंटियर भर्ती प्रकिया प्रारंभ

बड़वानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी द्वारा पुलिस थानों, ग्रामों एंव जनपद पंचायतों में स्थापित किये जाने वाले लीगल एड क्लीनिक में समाज के कमजोर, पिछड़े तथा पीड़ित व्यक्तियों को सहायता एवं सलाह एवं गुमशुदा बच्चों को मदद करने हेतु तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन के सहयोग के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी हेतु पैरालीगल वालेंटियर्स का एक वर्ष के लिए चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करता है।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की पैरालीगल वालेंटियर्स की स्कीम योजनान्तर्गत (निःशुल्क विधिक सहायता विनियम 2011 के कियान्वयन हेतु) पैरालीगल वालेंन्टियर्स का कार्य पूर्णतः सेवा कार्य है, नौकरी नहीं है इसके लिए कोई वेतन / मजदूरी देय नहीं है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार समय-समय पर पैरालीगल वालेंटियर्स को निर्धारित मानदेय देय होगा।
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून को सायं 5 बजे तक निर्धारित प्रारूप में भरकर उसके साथ एक पासपोर्ट साईज का फोटो संलग्न कर 10 जून की सायं 5 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। (आवेदन का प्रारूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय बड़वानी से प्राप्त कर सकते है।) इसके साथ ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बड़वानी मध्यप्रदेश पिन कोड-451551 के पते पर आवेदन पत्र डाक / कोरियर द्वारा प्रेषित किया जा सकता है।