बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; नई रोशनी योजना के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया

बड़वानी 36 बटालियन एनसीसी खंडवा के कमांडिंग ऑफिसर के आदेशानुसार कैप्टन डा. एमएस मोरे एवं लेफ्टीनेंट डा. सपना गोयल के निर्देशन में शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की एनसीसी इकाई के द्वारा नई रोशनी योजना के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता जानी चारेल थाना प्रभारी सिलावद एवं डॉ श्वेता कटियार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय बड़वानी रही। जिन्होंने नई रोशनी योजना के उद्देश्य, गतिविधियों की विस्तृत जानकारी कैडेट्स को दी। उपरोक्त कार्यक्रम में एस डब्ल्यू के 25 एवं डीएस के 20 कैडेट्स उपस्थित थे ।