सेंधवा; जनता की समस्याओं का निदान कर सेंधवा नपा पिछले 8 माह से सीएम हेल्पलाइन में ए ग्रेड पर रहते हुए प्रदेश की नगरपालिकाओं में प्रथम स्थान पर

सेंधवा। रमन बोरखड़े। सीएम हेल्प लाइन में जनता की समस्याओं का निदान करने में सेंधवा नपा ने बाजी मारी है। सेंधवा नपा लगातार पिछले 8 माह से ए ग्रेड पर रहते हुए 100 प्रतिशत स्कोर के साथ प्रदेश की 397 नगर पालिकाओं में प्रथम स्थान पर रही है। वहीं नगर परिषदों में द्वितीय स्थान पर रहकर नपा का नाम रोशन किया है।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मई को सीएम हेल्प लाइन में सीएमओ की ग्रेड में 397 पालिका व परिषद का प्रकाशन किया गया। जिसमे 100 प्रतिशत अंक के साथ ए ग्रेड के साथ द्वितीय स्थान पर रहा है। जो विगत 8 माह में सेंधवा नगर पालिका परिषद ए ग्रेड के साथ 100 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम/द्वितीय स्थान प्राप्त करती रही है। ग्रेड लिस्ट के अनुसार कुल प्राप्त 53 शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद किया गया। शिकायत का वेटेज 60 प्रतिशत, 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का वेटेज 20 प्रतिशत, निम्नगुणवता के साथ बंद की शिकायतों का वेटेज 10 प्रतिशत, नोट अटेंड शिकायत का वेटेज 10 प्रतिशत रहा। सेंधवा नपा ने ए ग्रेड के साथ टॉप 5 नपा में प्रथम/द्वितीय स्थान पर रहकर मप्र सीएम हेल्प लाइन के अंतर्गत शिकायतों के निराकरण में नाम रोशन किया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधु चौधरी ने इसका श्रेय नपा के सहयोगी कर्मचारियों को देते हुए कहा की यह टीम वर्क के रूप में काम किया जाता है। हर समस्या को गंभीता से लेकर त्वरित कार्यवाही कर जनता को
संतुष्ट किया जाता है। सीएमओ ने कहा इसके लिए मैं सहयोगी कर्मचारियों को इसका श्रेय देता हूं। नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा कि सीएम हेल्प लाइन में लगातार अव्वल आना हमारे व नगर के लिए गर्व की बात है। मैं इसके लिए सीएमओ मधु चौधरी व नगर पालिका के कर्मचारियों को बधाई देती हूं।