बड़वानीमुख्य खबरे

किसान कपास की बुआई 25 मई के बाद या तापमान कम होने पर ही करें

किसान भाइयो के लिय एडवाइजरी जारी

बड़वानी। कपास बीज के कुल 146226 पैकेट उपलब्ध के विरूद्ध 57209 पैकेट बीज वितरण एवं 76237 पैकेट बीज शेष उपलब्ध है । वर्तमान में जिले में तापमान अधिक है एवं गर्म हवाएं चल रही है । ऐसी स्थिति में कपास बीज का अंकुरण एवं पौधों की बढवार पर विपरीत प्रभाव पड सकता है । किसान भाई कपास की बुआई 25 मई के पश्चात् या तापमान कम होने पर ही बुआई करें । कपास की बुआई जल्दी करने पर पिंक बालवर्म की संभावना अधिक रहती है ।

किसानों के द्वारा राशि कंपनी का आरसीएच-659 किस्म की मांग है, जो 34720 पैकेट आये है, 29504 पैकेट वितरण एवं 5216 पैकेट उपलब्ध है, जो कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर वितरित किया जा रहा है । जिलें में निजी बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठाधनों पर अन्य किस्मों का कपास बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्‍ध है, जो आरसीएच-659 एवं एनसीएच-866(आशा-1) किस्म के समकक्षी है । अन्य किस्म भी आवश्याकता अनुसार क्रय कर बौने हेतु उपयोग करें। अतः किसानों भाईयों से अपील है कि एक या दो कपास किस्में के अलावा अन्य किस्मो का कपास भी अपने खेतों में बुआई करे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!