साइबर फ्रॉड से बचाने एसपी ने जारी किया विशेष हेल्पलाइन नंबर, जिलेवासियों को मिलेगी सुविधा, ऐसे दे सूचना
-बड़वानी पुलिस ने किया प्रारंभ ऑपरेशन साइबर।
बड़वानी। रमन बोरखड़े।
बड़वानी ज़िले की जनता को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में बड़वानी पुलिस ने ऑपरेशन साइबर प्रारंभ किया है। अब ज़िलेवासियों को साइबर फ्रॉड होने पर इधर-उधर भटकना नहीं होगा। साइबर फ्रॉड होते ही तत्काल शिकायत दर्ज कराने हेतु बड़वानी पुलिस का विशेष हेल्पलाइन नंबर 75876-20263 जारी किया गया है। उक्त नंबर 24 घंटे चालू रहेगा। जिस पर साइबर फ्रॉड होते ही आम जन तत्काल शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस के अलावा नागरिक राष्ट्रीय स्तर पर पहले से हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
ऑपरेशन साइबर के तहत कई प्रयास-
ऑपरेशन साइबर के तहत जिले के प्रत्येक थाने पर साइबर फ्रॉड के प्रति रेस्पोंड करने हेतु पुलिसकर्मियों को मिशन स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने साइबर अपराधों को रोकने के लिए आमजनों को जागरूक करने के निर्देश दिए है। वहीं बड़वानी जिले की जनता को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु लगातार जागरूक किया जाएगा। वहीं थाना स्तर पर स्थानीय पुलिस द्वारा जन चौपाल लगाकर भी आमजन को जागरूक किया जाएगा। साथ ही थाना क्षेत्रों के विद्यालयों, बैंक, शासकीय कार्यालयों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।
यहां भी कर सकते है शिकायत-
साइबर अपराध होने पर राष्ट्रीय स्तर के साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन कर के या https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते है।