सेंधवा; 4 माह के लिए जिला बदर आरोपी को शहर में घूमते हुए गिरफ्तार किया
सेंधवा। 4 माह के लिए जिला बदर किए गए बदमाश को पुलिस ने शनिवार को को बिना अनुमति घूमते हुए शहर से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को जिला बदर आदेश का उलंघन करने पर गिरफ्तार किया है। टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाने का लिस्टेड गुंडा जिला बदर नरेंद्र उर्फ भय्यू ठाकुर पिता महेंद्र ठाकुर देवझरी कॉलोनी में मेहता कॉम्पलेक्स के पास घूम रहा है।
सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ा। जिले में आने के वैध दस्तावेज और अनुमति की जानकारी मांगी। इस पर वह कुछ नहीं बता सका। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
केस दर्ज किया-
टीआई ने बताया कि नरेंद्र उर्फ भय्यु को पुलिस अधीक्षक बड़वानी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने 30 अप्रैल 2024 से 4 माह के लिए जिलाबदर किया था। आरोपी कलेक्टर के जिलाबदर के आदेश का उलंघन करते हुए पकड़ा गया है। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 14,15 मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम व धारा 188 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।
आरोपी थाने का लिस्टेड गुंडा, 6 केस दर्ज-
टीआई बिसेन ने बताया कि आरोपी नरेंद्र उर्फ भय्यू ठाकुर शहर थाने का लिस्टेड गुंडा है। नरेंद्र के खिलाफ शहर थाने पर अवैध वसूली, अवैध हथियार, नकबजनी, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट जैसे 6 केस पूर्व से दर्ज हैं। पुलिस की इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस की इस कार्रवाई में टीआई बलजीत सिंह बिसेन, एएसआई संजय शर्मा, कमलेश सावनेर, प्रधान आरक्षक अश्विन शर्मा, आरक्षक प्रकाश ठाकुर शामिल रहे।