बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; मतदाता निष्पक्ष व निर्भिक होकर करे अपने मताधिकार का उपयोग-जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फटिंग

शत – प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने की जिलेवासियों से अपील
बड़वानी। रमन बोरखड़े। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने लोकसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में जिले के सभी मतदाताओं से निष्पक्ष व निर्भिक होकर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है अतः मतदाता बिना किसी भय व दबाव के अपने मताधिकार का उपयोग करे। मतदाता बिना किसी भय के मतदान कर सके इस हेतु पुलिस के जवान हर मतदान केन्द्र पर तैनात किये गये है।