बड़वानी; जिला निर्वाचन अधिकारी ने बस का पूजन कर एवं मतदान दलो का मुंह मीठा कर किया रवाना

बड़वानी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय महाविद्यालय सेंधवा से रविवार को विधानसभा सेंधवा के मतदान कर्मियों को वितरित हो रही सामग्री कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने मतदान दलों को ले जाने वाली बस का पूजन हार-फूल एवं नारियल चढ़ाकर किया। साथ ही मतदान दल के सदस्यों को फूल -माला पहनाकर उनका मुंह मीठाकर मतदान के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान कलेक्टर ने मतदान कर्मियों को यह आश्वस्त किया कि वे निर्भिक एवं निष्पक्ष होकर मतदान कराये, जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। किसी भी स्थिति में आपात स्थिति में वह अपने सेक्टर अधिकारी से संपर्क करके समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
मतदान कर्मियों ने भी पूरे आत्मविश्वास के साथ कलेक्टर के समक्ष कहा कि वे मतदान कराने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में उन लोगों को मतदान कराने की जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, उसे वे भलि-भांति निभायेंगे। तथा 13 मई की शाम को वे शांतिपूर्ण निर्वाचन कराकर ही जिला मुख्यालय पर लौटेंगे। इस पर कलेक्टर ने उनके जोश, जज्बे एवं हौसले की प्रशंसा करते हुए उनकी बसों को हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए रवाना किया।