बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; लोकतंत्र की पूर्णाहुति के लिये 13 मई को डलेंगे 1226 मतदान केन्द्रो पर वोट

10 लाख 78 हजार 71 मतदाता डालेंगे वोट

बड़वानी। रमन बोरखड़े। लोकतंत्र की पूर्णाहुति में 13 मई को जिले के 1226 मतदान केन्द्रो पर वोट डाले जायेंगे । प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होने वाली वोटिंग में 10 लाख 78 हजार 71 मतदाता वोट डाल सकेगे । इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 37 हजार 517 व महिला मतदाता की संख्या 5 लाख 40 हजार 533 तथा अन्य मतदाता की 21 है ।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा सेंधवा में बनाये गये 307 मतदान केन्द्रो पर 143410 पुरूष व 143821 महिला एवं अन्य 14 मतदाता है, इस प्रकार कुल 287245 मतदाता, विधानसभा राजपुर में बनाये गये 292 मतदान केन्द्रो पर 126646 पुरूष व 126895 महिला एवं अन्य 2 मतदाता इस प्रकार कुल 253543 मतदाता, विधानसभा पानसेमल में बनाये गये 287 मतदान केन्द्रो पर 127936 पुरूष व 131055 महिला एवं अन्य 2 मतदाता इस प्रकार कुल 258993 मतदाता, विधानसभा बड़वानी में बनाये गये 340 मतदान केन्द्रो पर 139525 पुरूष व 138762 महिला एवं अन्य 3 मतदाता इस प्रकार कुल 278290 मतदाता वोट डाल सकेंगे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!