बड़वानी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम देरवालिया में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

चलो बूथ की ओर अभियान के तहत ग्राम में हुआ खाटला बैठक का आयोजन
ग्रामीणों के साथ खाटला बैठक करके उन्हें 13 मई के मतदान हेतु किया जागरूक
बड़वानी। मतदान आपका लोकतांत्रिक अधिकार एवं देश के प्रति आपका नैतिक दायित्व भी है अतः 13 मई को सभी लोग अपने घरों से निकलकर अनिवार्य रूप से लोकसभा निर्वाचन में मतदान करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर राहुल फटिंग ने उक्त बातें शनिवार की देर शाम को विधानसभा बड़वानी के ग्राम देरवालिया में आयोजित खाटला बैठक के दौरान ग्रामीणों से कहीं। ग्रामीणों के बीच पहुंचे कलेक्टर का स्वागत ग्रामीणों ने उन्हें साफा बांधकर किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ खटिया पर बैठकर खाटला बैठक करके ग्रामीणों को बताया कि 13 मई को लोकसभा निर्वाचन में मतदान हेतु मतदान केंद्र पर जाए तो अपने साथ वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन काडर्, बैंक की फोटो लगी हुई पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाए। गर्मी के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर पेयजल एवं छाया की पर्याप्त व्यवस्था की गई है । साथ ही अगर कोई दिव्यांगजन है तो उसके लिए भी व्हीलचेयर एवं रैम्प की व्यवस्था मतदान केंद्रों पर की गई है। ग्रामीण जन बिना किसी डर प्रलोभन एवं लालच में आए अपने मताधिकार का उपयोग करें। पहले मतदान केंद्र पर स्वयं मतदान करने जाएं एवं बाद में गांव के दूसरे लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें।

ग्रामीणों को दिलवाई गई मतदान करने की शपथ
खाटला बैठक के दौरान ग्राम के एक ग्रामीण युवक ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फटिंग के कहने पर बारेली भाषा में ग्रामीणों को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ भी दिलवाई।
खाटला बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री आर एस गुंडिया, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री अजय कुमार गुप्ता, जनपद पंचायत पार्टी सीईओ श्री मनोज निगम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष, युवक युवतिया उपस्थित थे।