मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो… हम सबने यह ठाना है, सबसे पहले वोट डालना है…

-अग्रवाल समाज व माहेश्वरी समाज ने बाइक रैली निकाल मतदान जन जाग्रति अभियान चलाया।

-अग्रवाल समाज व माहेश्वरी समाज ने 100 प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।

सेंधवा। रमन बोरखड़े। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो…, हम सबने यह ठाना है, सबसे पहले वोट डालना है… के नारे लगाते हुए अग्रवाल समाज व माहेश्वरी समाज ने शुक्रवार को बाइक रैली निकाली।
लोकतंत्र का महापर्व मनाते हुए हमे वोट डालना है, यह संकल्प हमें लेना है कि हमे वोट डालने जाना है आदि संदेश देते हुए अग्रवाल समाज व माहेश्वरी समाज के तत्वाधान में शुक्रवार को शहर में मोटर सायकल रैली निकाल कर मतदान जन जाग्रति अभियान चलाया गया।
अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल व निलेश अग्रवाल ने बताया की लोकतंत्र के महापर्व पर चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना है। जिसके तहत मतदान को बढ़ाने के लिए मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अग्रवाल समाज द्वारा अग्रवाल कॉलोनी रेणुका कालेज से वाहन रैली निकाली गई। रैली में आगे ऑटो रिक्शा से माइक द्वारा मतदान करने का संदेश का प्रसारण किया जा रहा था। वहीं समाज की महिलाएं व पुरुष मोटर साइकल पर हाथों में मतदान करने से प्रेरित करने वाले स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए शामिल हुए।

यहां से निकली रैली, दिया मतदान का संदेश-
रैली अग्रवाल कालोनी से दगड़ी बाई स्कूल, मोतीबाग चौक, सदर बाजार, राम बाजार, किला गेट से पुराना बस स्टैंड से भवानी चौक, मद्रास टायर से होकर गुरुद्वारा रोड से संत विनोबा मार्ग से मोतीबाग चौक होते हुए सत्यनारायण मंदिर पर समाप्त हुई। इस दौरान नगर की जनता से 13 मई सोमवार को अधिक से अधिक मतदान कर देश हित में सशक्त सरकार का गठन करने की अपील की गई। दोनों समाज के समाज बंधुओं ने समाज के 100 प्रतिशत मतदान करने की प्रतिज्ञा भी ली।

यह रहे मौजूद-
इस दौरान श्यामसुंदर तायल, कैलाश ऐरन, द्वारका तायल, गिरधारी गोयल, अजय झवर, प्रेमचंद सुराना, पंकज झवर राहुल गर्ग, सुनील अग्रवाल, सौरभ तायल, ज्योसना अग्रवाल, रानी मंगल सहित समाज बंधु सम्मिलित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!