बड़वानी; 11 मई को आयोजित होगी वृहद नेशनल लोक अदालत

बड़वानी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बड़वानी श्री आनंद कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय बड़वानी एवं तहसील न्यायालय कमशः सेंधवा, राजपुर, अंजड़, खेतिया में दिनांक 11 मई, को नेशनल लोक अदालत का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है।
उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण, आपराधिक, एन. आई.एक्ट 138, एम.ए.सी.टी, विद्युत प्रकरण, पारिवारिक मामले, सिविल मामलें एवं अन्य के कुल 1784 रखे गये है तथा प्रिलिटिगेशन प्रकरण विद्युत विभाग- बैंक, नगर पालिका, बीएसएनएल के कुल 2404 रखे गये है। उक्त प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला बड़वानी में कुल 17 खण्डपीठों का गठन किया गया है जिनके माध्यम से इन प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। आपसे अपेक्षा है कि दिनांक 11 मई, 2024 को आयोजित नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से कर जन सामान्य को जागरूक करने का प्रयास करें।