इंदौरखेल जगत

एपीएल-5 का खिताब रहा श्रीराम इलेवन के नाम

- टी-20 का रंगारंग समापन

रायल ब्रदर्स दूसरे, अग्रसेन दरबार तीसरे और अग्रवाल फ्रैण्ड्स क्लब चौथे विजेता रहे

इंदौर। पिछले 9 दिनों से छावनी टैगोर मार्ग स्थित 2 नंबर स्कूल मैदान पर दूधिया रोशनी में खेले जा रहे अग्रवाल प्रीमियर लीग (एपीएल-5) के टी-20 मुकाबलों में 32 टीमों को शिकस्त देकर श्रीराम इलेवन ने विजेता और रायल ब्रदर्स ने उपविजेता का खिताब हांसिल कर लिया। तीसरे स्थान पर अग्रसेन दरबार चैलेंजर्स और चौथे स्थान पर अग्रवाल फ्रैण्ड्स क्लब ने जगह बनाई। विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को स्पर्धा प्रायोजक कीर्तिकुमार झांझरिया (झांझरिया ज्वेलर्स) विनोद अग्रवाल (अग्रवाल ग्रुप) प्रमोद अग्रवाल (मिडास ग्रुप) राजेश गर्ग (केटी कंस्ट्रक्शन) निकेत मंगल (निकेत मंगल ग्रुप) अविनाश अग्रवाल (ओयस्टर ग्रुप) गोपाल अग्रवाल (दया ज्वेलर्स) वरिष्ठ समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल, पवन सिंघानिया सहित विशिष्ट मेहमानों ने आयोजन समिति के प्रमुख संयोजक संजय बांकड़ा, अध्यक्ष राजेश बंसल ने पुरस्कृत किया। खेल मैदान का समूचा दृश्य किसी बड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मैचेस से भी अधिक उत्साह और जोश से भरपूर बना रहा।
अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति द्वारा आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग सीजन-5 में रविवार रात सेमीफायनल एवं फायनल मुकाबलों के पहले 6 टीमों ने बैंडबाजों और ढोल-ढमाकों के साथ भारत माता की जय और जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा… जैसे गीतों की धुनों के बीच विंटेज कार सहित तिरंगा लहराते हुए मार्च पास्ट किया तो दर्शकों से खचाखच भरे अस्थायी स्टेडियम का जोश और उत्साह देखने लायक था।
पहला सेमीफायनल मैच रायल ब्रदर्स एवं अग्रसेन दरबार चैलेंजर्स के बीच खेला गया, जिसमें रायल ब्रदर्स विजयी रहा। प्लेयर आफ द मैच का खिताब गोपाल अग्रवाल को दिया गया, जिन्होंने 23 बाल में 3 छक्कों एवं एक चौके की मदद से 40 रन जुटाकर टीम को विजयश्री दिलाई। दूसरा सेमीफायनल अग्रवाल फ्रैंण्ड्स क्लब एवं श्रीराम इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें श्रीराम इलेवन विजयी रहा। इस टीम के इतिश गोयल प्लेयर आफ द मैच रहे, जिन्होंने 12 बाल में 5 छक्कों एवं एक चौके की मदद से 39 रन बटोरकर अपनी टीम को विजयश्री दिलाई। टीम के कप्तान निखिल अग्रवाल, उप कप्तान यश अग्रवाल एवं अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा। कोच मनीष बंसल पूरे समय मार्गदर्शन देते रहे। फायनल मैच श्रीराम इलेवन एवं रायल ब्रदर्स के बीच खेला गया, जिसमें श्रीराम इलेवन ने अग्रवाल प्रीमियर लीग सीजन -5 का खिताब जीत लिया। श्रीराम इलेवन के सार्थक अग्रवाल प्लेयर आफ द मैच रहे, जिन्होंने 14 बाल में 5 छक्कों की मदद से 35 रन जुटाए और गेंदबाजी में 2 ओवर फेंककर मात्र 3 रन देकर 2 विकेट भी झटक लिए। इस तरह इस रोमांचक स्पर्धा का ताज श्रीराम इलेवन के माथे सज गया।
पुरस्कार वितरण में पूरे 9 दिनों तक श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। उपविजेता का पुरस्कार रायल ब्रदर्स टीम को मिला, वहीं तीसरा स्थान अग्रसेन दरबार चैलेंजर्स एवं चौथा अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब के नाम रहा। प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का खिताब श्रीराम इलेवन के सार्थक अग्रवाल को दिया गया। बेस्ट बेस्टमैन आफ टूर्नामेंट का खिताब भी श्रीराम इलेवन के प्रीतेश गोयल को दिया गया। बेस्ट बालर आफ द टूर्नामेट पीपल्याहाना वारियर्स के वर्शित अग्रवाल रहे। वहीं बेस्ट विकेट कीवर आफ टूर्नामेंट गिरिराज इलेवन के कृष्णा बंसल रहे। प्रथम बेस्ट कैच आफ द टूर्नामेंट का खिताब रायल ब्रदर्स के नितिन अग्रवाल को एवं द्वितीय बेस्ट कैच आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार अग्रसेन दरबार चैलेंजर्स के अक्षय गोयल को और तृतीय बेस्ट कैच का खिताब रायल ब्रदर्स के अंकित अग्रवाल को दिया गया। स्पर्धा में सहयोग देने वाले संदीप गोयल आटो, राजेन्द्र समाधान, विभोर ऐरन, सचिन अग्रवाल, विशाल मित्तल एवं अन्य सभी सहयोगी बंधुओं को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। अंत में स्पर्धा संयोजक संजय बांकड़ा एवं अध्यक्ष राजेश बंसल ने आभार माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!