![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240501-WA0009-585x470.jpg)
इंदौर– भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हरसिद्धि क्षेत्र से अभियान का शुभारंभ किया। जैसे इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है वैसे ही इंदौर मतदान के क्षेत्र में भी नंबर वन बने ऐसा संकल्प युवा मोर्चा द्वारा लिया गया। इसी निमित्त युवा मोर्चा द्वारा मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान करने और करवाने का आग्रह किया ।युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा हाथो में पीले चावल लेकर घर घर पहुंचे और मतदाताओं को मतदान करने का अनुरोध किया। एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में जो भी योजनाएं युवाओं के लिए प्रारंभ की गई स्किल डेवलपमेंट,मुद्रा लोन योजना,नये स्टार्टअप हो उनके बारे में फर्स्ट टाइम वोटर को आंकड़ों सहित जानकारी भी दी। एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।इस अवसर पर विधायक श्री गोलू शुक्ला,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौग़ात मिश्रा,लोकसभा विस्तारक अनुज दूबे,पार्षद रूपाली अरुण पेंढारकर,आशीष शर्मा, सुमित मिश्रा,आवेश राठौर,युवा मोर्चा के सभी मंडल अध्यक्ष,महामंत्री व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।