सेंधवा में 2 मई से शुरू होगी सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा, भजन संध्या व अन्नकूट आयोजन भी होंगे
सेंधवा। शहर में दो मई गुरुवार से निवाली रोड स्थित वैभव इंडस्ट्रीज परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। जिसमे पुष्कर राजस्थान से दिव्य मुरारी बापू के श्रीमुख से संगीतमय कथा का वाचन किया जाएगा। इस दौरान अग्रवाल कॉलोनी स्थित चैतन्य महादेव शिव मंदिर से कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा की शोभायात्रा भी निकाली जावेगी।
कथा के यजमान राजेंद्र शर्मा ने बताया की सात दिवसीय भागवत कथा के लिए व्यापक तैयारी चल रही है। मंडप को भगवामय कर फूलों से सजाया जा रहा है। पंडाल को भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी, माखन की मटकी व मोर पंख से भी सजाया गया है। शर्मा ने बताया की 2 मई गुरुवार को सुबह 8 बजे श्रीमद् भागवत कथा की चैतन्य महादेव शिव मंदिर से शोभायात्रा भी निकाली जावेगी। शोभायात्रा में श्रीमद् भागवत को सिर पर रख कर और 51 महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल होगी। वहीं शोभायात्रा में संत श्री दिव्य मुरारी बापू को रथ में बैठा कर कथा स्थल लाया जाएगा। श्रीमद भागवत कथा का पूजन कर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा।
4 मई को भजन संध्या, 6 को अन्नकूट-
सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के चलते 4 मई की शाम को भजन गायक द्वारका मंत्री देवास द्वारा खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 6 मई को अन्नकूट प्रसादी का भी वितरण किया जायेगा। कथा का समापन 9 मई को होगा। श्री शर्मा ने धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया है की वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ लेवे।