सेंधवा

बी.एड. एम.एड., बी.पी.एड. एवं एम.पी.एड. की प्रवेश कांउसलिंग का प्रथम चरण आज से प्रारम्भ

सेंधवा उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बी.एड., एम.एड., बी.पी.एड. एवं एम.पी.एड. पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 में प्रथम चरण में प्रवेश की काउसलिंग 01 मई से 09 मई 2024 तक आवेदको द्वारा ऑनलाईन पंजीयन एवं शिक्षण संस्थाओ का चयन करना होगा एवं आवेदक द्वारा पंजीयन करते समय बी.एड. पाठ्यक्रम हेतु न्युनतम 01 एवं अधिकतम 10 महाविद्यालयो की वरियता व्यक्त की जा सकती है यदि आवेदक द्वारा व्यक्त महाविद्यालयो के विकल्पो में से कोई आंबटन उसे प्राप्त नही होता है तो ऐसे आवेदको को रिक्त सीटो पर आगामी चरणो में पुनः महाविद्यालयो के चयन की सुविधा रहेगी किन्तु आंबटित महाविद्यालय में प्रवेश नही लेने पर पूर्व चरण में प्राप्त आंबटन स्वतः निरस्त हो जायेगा आवेदक महाविद्यालयो का चयन अपनी रूची एवं प्राथमिकता अनुसार बिना किसी दबाव के एवं स्व-विवेक ने बहुत सोच समझकर करे जिससे मेरिट के आधार पर उनका चयन प्रथम चरण में ही सुनिश्चित हो सकें। पंजीयन होने के बाद आवेदको द्वारा निर्धारित हेल्प सेन्टरो द्वारा दस्तावेजो का ऑनलाईन सत्यापन 01/05/2024 से 09/05/2024 तक होगा आवेदक का ऑनलाईन सत्यापन ना होने की स्थिति में आवेदक द्वारा निर्धारित हेल्प सेन्टर पर उपस्थित होकर 02 से 14 मई 2024 तक दस्तावेजो का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। बड़वानी जिले मे हेल्प सेन्टर शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी, शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेन्धवा एवं शा. स्नातक महाविद्यालय निवाली है। आवेदक एम पी ऑनलाईन कियोस्क सेंटर के माध्यम से ही ऑनलाईन पंजीयन सत्यापन कराना अनिवार्य होगा बिना सत्यापन के महाविद्यालय आबंटन नही होगा। स्थानीय सरदार वल्लभ भाई पटेल शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इम्तियाज मंसूरी ने बताया कि बी.एड./बी.ए. बीएड./बी.एस.सी बी.एड/बी.एल.एड. में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण है या डी.एल.एड. व स्नातक उपाधि (दोनो) में 50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण हो एम.एड. में प्रवेश ले सकते है। बी.पी.एड. एवं एम.पी.एड. पाठ्यक्रम प्रथम चरण के 01/05/2024 से 09/05/2024 तक होगा। बी.पी.एड. एवं एम.पी.एड. पाठ्यक्रम में फिजिकल टेस्ट देने की आवश्यकता नहीं होगी, अर्हतकारी परीक्षा के प्राप्तांक एवं अर्जित बोनस अंकों के सम्मिलित योग के आधार पर निर्मित समेकित मेरिट सूची एवं आवेदकों द्वारा व्यक्त वरीयताओं के अनुसार गुणानुकम से बी.पी.एड. एवं एम.पी.एड. पाठ्यक्रम में निर्धारित ऑनलाईन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश होंगे। आवेदक का ऑनलाईन सत्यापन ना होने की स्थिति में आवेदक द्वारा निर्धारित हेल्प सेन्टर पर उपस्थित होकर 02 से 14 मई 2024। आवेदको के लिये संस्था स्तर पर भी हेल्प डेस्क बनाई गई है जहाँ आवेदक आकर प्रवेश से संबंधित मार्गदर्शन व जानकारी हासिल कर सकते है। दो वर्षीय पाठ्यक्रम के तहत होने वाला कोर्स नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय पाठ्यक्रम होने वाला है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!