टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, देखे किसे मिली जगह
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/04/GMAmfG3a8AAOX6K-780x470.jpeg)
टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। बीसीसीआई ने मंगलवार को टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 मेंबर्स वाला स्कॉड जारी किया है। इसमें 25 मई तक बदलाव किया जा सकता है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है. टीम में विकेटकीपर के तौर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को भी जगह दी गई है। वहीं टीम में केएल राहुल और ईशान किशन जैसे दिग्गज को जगह नहीं दी गई है। चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है तो वहीं रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम में शामिल हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में मोहम्मद सिराज, हार्दिक के अलावा शिवम दुबे भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप य़ादव, युजवेंद्र चहल, जसपीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/04/GMZ8NDTXAAA4DC1-819x1024.jpeg)