बड़वानी जिले में कहीं भी बोरवेल खुला मिलने पर संबधित के विरूद्ध कार्यावाही की जाये
-समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश।
बड़वानी। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में समय सीमा की लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इस दौरान जिले में अग्नि दुर्घटना की रोकथाम के लिए सुरक्षा साधनों की जानकारी प्राप्त कर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टैंकर भरकर रखने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि दूर दराज के क्षेत्र में अग्नि दुर्घटना से संबंधित मामलों पर ध्यान रखने की जरूरत है। जिले में भारी भीषण गर्मी के दौर को देखते हुए कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने जिले में पेयजल स्थिति की समीक्षा करते हुए। निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर बनाये गये कंट्रोल रूम मे शिकायत मिलने पर हेड पम्प पर तुरंत निराकरण किया जाये। नगरीय क्षेत्रों एवं बडे ग्रामीण कस्बों में प्याऊ लगा कर राहगीरो के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि शासन ने ख्ुाले बोरवेल की शिकायत या नये बोरवेल खुदवाने हेतु परख मोबाइल एप जारी किया है। जिस पर खुले बोरवेल पाये जाने पर शिकायत कि जा सकती है। उन्होने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जिले में कही भी बोरवेल खुला होने कि शिकायत पाये जाने पर संबधित के विरूद्ध कार्यावाही की जाये।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल परिणाम की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन स्कूलों का 10वीं व 12वीं का परिणाम खराब रहा वहां विषय वार समीक्षा कर कारण का पता लगाया जाए कि स्कूल में संबंधित विषय के शिक्षक उपस्थित है या नहीं। बैठक में कलेक्टर ने सिकलसेल एनीमिया की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जांच के दौरान जो ग्रामीणजन पाजिटिव पाये जाते है, उनकी विशेष काउंसलिंग की जाये। अगर वे शादीशुदा है तो उन्हे अपने बच्चे के प्रति क्या एतिहार्थ बरतना होगी ये बताये तथा अगर शादीशुदा नही है तो उन्हे बताया जाये कि वे शादी से पहले अपना सिकल जांच के कार्ड का मिलान अवश्य करे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, अपर कलेक्टर केके मालवीय संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती विशाखा देशमुख, सहित समस्त एस डी एम भी उपस्थित रहे।