सेंधवा डाक्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने देशहित में मतदान करने की अपील की

सेंधवा। आगामी लोकसभा चुनाव में सभी क्षेत्रवासियों से देशहित में मतदान करने को लेकर सेंधवा डाक्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा एक ईवेंट में सभी क्षेत्रवासियों से मतदान करने की अपील की गई। सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा लेने का आह्वान किया गया। सभी चिकित्सकों ने एक मत से इस बात को माना कि जिस प्रकार एक चिकित्सक चिकित्सा द्वार जनसामान्य के स्वास्थ्य की रक्षा करता है, उसी प्रकार देश एवं लोकतंत्र को स्वस्थ सुरक्षित रखने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में पधारे इन्दौर के प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शिरीष अग्रवाल ने भी सदस्यों की इस अपील में अपनी सहभागिता दर्शाते हुए सभी सदस्यों की सराहना की। इस अवसर पर एसोसिएशन के वरिष्ठ डॉ. ओपी गंगे ने मतदान के बाद सभी को अपनी सेल्फ़ी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का सुझाव भी दिया। जिससे अधिक से अधिक लोग वोट डालने के लिए प्रोत्साहित हों।

यह रहे मौजूद-
कार्यक्रम में एसोसिएशन के डॉ. मयंक शर्मा, डॉ. अश्विन जैन, डॉ. श्रीष दुबे, डॉ. ओपी गंगे, डॉ. किंशुक लालका, डॉ. पीयूष झँवर, डॉ. दीपिका झँवर, डॉ. अनिल मोरे, डॉ. मयूर शर्मा, डॉ. प्रखर शर्मा, डॉ. रोहित भँवर, डॉ. ज़ीशान मंसूरी, डॉ. मनीष वाडीले, डॉ. ज़ाहिद ख़ान, डॉ. अनिल बायसकर, डॉ. नन्दकिशोर राठौड़, डॉ. गोपाल राठौड़, डॉ. अंशुल सोनी, डॉ. गोपाल अग्रवाल, डॉ. निंगवाल, डॉ. नीलिमा पवार आदि उपस्थित रहे।