बड़वानी; प्रेक्षक की उपस्थिति में किया गया मतदान कर्मियो एवं माइक्रो आब्जर्वर का रेण्डमाईजेशन

बड़वानी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल फटिंग एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री गोवेकर मयूर रतिलाल की उपस्थिति में जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु गठित मतदान कर्मियों का रेण्डमाईजेशन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) बडवानी में शनिवार को किया गया। इस रेंडमाइजेशन के द्वारा यह निर्धारित किया गया कि कौन सा दल, किस विधानसभा क्षेत्र में मतदान करवाने जायेगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओं एवं नोडल अधिकारी मैन पावर काजल जावला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, बड़वानी श्री भूपेंद्र रावत की उपस्थिति में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के सूचना अधिकारी श्री धर्मेन्द्र शर्मा एवं उनके सहायको द्वारा किया गया।
इतने दलो का हुआ है रेण्डमाईजेशन
जिले के 1226 मतदान केन्द्रों के लिये रिर्जव सहित कुल 1349 मतदान दलों का गठन किया गया है। इस दल में 5396 मतदान कर्मियो को लगाया गया है। इसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी कमांक 1.2.3 के रूप में कर्मी पदस्थ किये गये है। पदस्थ किये गये कुल कर्मियों में महिला कर्मियो की सख्या 1042 है। यह महिला कर्मी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये कुल 81 पिंक मतदान केन्द्र पर तथा अन्य 309 मतदान केन्द्रों पर कार्य करेंगी।
