मुख्य खबरेसेंधवा

दो राज्यों के तीन जिलों के 100 पुलिसकर्मीयों की उमर्टी में संयुक्त दबिश, लंबे समय से फरार 2 कुख्यात आरोपी पकड़े

-लोकसभा निर्वाचन के मद्देनज़र अवैध हथियारों के ख़िलाफ़ “ऑपरेशन 360” के तहत बड़वानी पुलिस की लगातार तीसरे दिन तीसरी प्रभावी कार्यवाही’

-फ़रार कुख्यात अवैध हथियार सौदागरों के छिपे होने की मिली थी पुख्ता सूचना

सेंधवा। 24 अप्रैल को सेंधवा ग्रामीण पुलिस द्वारा 25 फायर आर्म्स ज़ब्ती और दिनांक 25 अप्रैल को वरला पुलिस द्वारा 10 फायर आर्म्स ज़ब्ती के बाद 26 अप्रैल शुक्रवार को बड़वानी पुलिस की लगातार तीसरी प्रभावी कार्यवाही जारी रही। आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों की गतिविधियों पर चौतरफ़ा प्रहार करने के लिए ’ऑपरेशन 360’ की शुरुआत की गई है। जिसके तहत न सिर्फ दबिश देकर फायर आर्म्स की ज़ब्ती और कुख्यात आरोपियों की गिरफ्तारी पर फोकस किया जा रहा है, बल्कि अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित करके उनके लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए भी बड़वानी पुलिस लगातार कार्यरत रही है।


इसी क्रम में धूले व जलगांव की पुलिस से उनके फरार अपराधियों की सूची प्राप्त की कर बड़वानी पुलिस द्वारा धुले- जलगांव पुलिस से समन्वय स्थापित कर ज्वाइंट पुलिस टीमें बनाकर अल सुबह ग्राम उमर्टी में प्रभावशाली कार्रवाई करते हुवे दबिश देकर घेराबंदी व सर्चिंग कर दो कुख्यात आरोपियों को पकड़ा गया है। सेंधवा एसडीओपी कमल सिह चौहान ने बताया कि संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई में शेरसिह पिता त्रिलोक सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी उमर्टी जो थाना सिरपुर सीटी के अपराध कमांक 399/2022 धारा 379 भादवि, 3,5,25 आर्म्स एक्ट में स्थाई वारंटी है और विगत 2 वर्षों से फ़रार था। वहीं हरजितसिह पिता सुदानसिह भाटीया निवासी उमर्टी थाना वरला के अपराध कमांक 150/2023 धारा 3,5, 25(1) ए आर्म्स एक्ट में विगत एक वर्ष से फरार था, दोनों को गिरफ्तार किया।

इनके मार्गदर्शन में हुई कार्रवाई-
उक्त संयुक्त दबिश में श्री कमल सिह चौहान एसडीओपी सेंधवा व श्री कुनाल सोनोने एसडीओपी चौपडा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला माधवसिह ठाकुर, थाना प्रभारी चोपडा ग्रामीण कावेरी कमलाकर, थाना प्रभारी सिरपुर के.के. पाटील की अलग-अलग टीमें बनाकर करीब 5 दर्जन पुलिस कर्मीयो को साथ लेकर ग्राम उमर्टी में दबिश दी गई। दबिश के दौरान फरार आरोपियों की तलाश करते हुए फरार स्थाई वारंटी शेरसिह पिता त्रिलोकसिंह उम्र 22 वर्ष निवासी उमर्टी एवं फरार आरोपी हरजीत पिता सुदान भाटीया निवासी उमर्टी को गिरफ्तार किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!