महाराष्ट्र सीमा से लगे हुए गांवो मे अवैध मदिरा बरामद


सत्याग्रह लाइव,खरगोन:- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर खरगोन कर्मवीर शर्मा के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त खरगोन अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन मे आबकारी वृत भीकनगाव में महाराष्ट्र सीमा से लगे हुए गांवो मे अवैध मदिरा विक्रेताओं के मकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान ग्राम साकड़, सोलाबरडी, झुमकी तथा रूंदा से 60 क्वार्टर (90 ml)देशी दारू संतरा , देशी मदिरा प्लेन 20 पाव ,पावर कुल बीयर 25 केन , दबंग बीयर केन 18 , हाथ भट्टी मदिरा 40 लीटर तथा 400 किलोग्राम महुआ लहान जप्त आरोपियों के विरुद्ध वृत प्रभारी सचिन भास्करे आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क , च के तहत कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर मौके पर लहान के विधिवत् सैंपल लेकर नष्ट किया । जप्त मदिरा तथा लहान का कुल मूल्य 54060 रूपये है। समस्त कार्यवाही FST दल के साथ सयुक्त रूप से मिलकर की गई। साथ ही जिले की सीमा पर बनी शेरी नाका चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग की जाकर तैनात टीम से भी आसपास के क्षेत्रों में अवैध मदिरा विनिर्माण के अड्डों, मदिरा विक्रय तथा परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर सूचित करने हेतु कहा गया।