बड़वानी; अधिकारी समय सीमा के पत्रों का गंभीरता से निराकरण करे, समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

बड़वानी। रमन बोरखडे। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभगृह में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने लंबित समय सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अधिकारी समय सीमा के पत्रों का गंभीरता से निराकरण करे। निराकरण के लिए अनिवार्य नही है, कि आप लिखित में पत्राचार करे आनलाईन आईडी पासवर्ड विभागों को दिये गये है, उसमें भी पत्र का निराकरण करके अपलोड किया जा सकता है। बैठक के दौरान कार्यसूची के विभिन्न विषयों जैसे पेयजल व्यवस्था, आगजनी मे मामलें, उर्वरक का उठाव आदि पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिए।

साथ ही लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर नोडल अधिकारियों द्वारा किये गए कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि निर्वाचन का समय धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। अतः सभी अधिकारी – कर्मचारी सजगता एवं सर्तकता से कार्य करे। जिससे कि शांतिपूर्ण निर्वाचन जिले में सम्पन्न हो सके। जिस अधिकारी को जो कार्य सौंपा गया है, अधिकारी उसका भली-भांति निर्वहन करे।
बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश
– जिले में गर्मी के मद्देनजर अग्नि दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिये सभी सस्थाओं में अग्निशमन यंत्र चालू आवस्था में हो। साथ ही उन यंत्रों को सस्था के किसी कर्मचारी को अनिवार्य रूप से उपयोग करते हुए भी आना चाहिए।
– जिले में किसान भाईयों को खरीफ फसल के लिए उर्वरक का अग्रिम उठाव करने दिया जाये। जिससे की खाद की उपलब्धता निरंतर बनी रहे।
-खुले बोरवेल एवं ट्यूबवेलों तथा बिना मेढ़ वाले कुओं में गिरने की दुर्घटनाओ की संभावना के मद्देनजर इन्हे ढंका जाये, संबंधित अधिकारी उक्त स्थानों की स्थिति का सर्वे कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
– शासकीय कर्मचारियों को मतदान हेतु दिये जा रहे प्रशिक्षण के दौरान उनके मताधिकार का उपयोग करने हेतु ईडीसी की कार्यवाही की जाये। जिससे कि वे भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।
– जिन मतदान केन्द्रों पर विद्युत व्यवस्था नही है उन मतदान केन्द्रों पर विद्युत विभाग के अधिकारी विद्युत के कनेक्शन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती काजला जावला, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती विशाखा देशमुख, चारों अनुभाग के एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
