बड़वानी
बड़वानी; भीमा नायक शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में 51 वॉ वर्ल्ड अर्थ डे 2024 मनाया

बड़वानी। मध्यप्रदेश 36 बटालियन एनसीसी खंडवा के कमांडिंग ऑफिसर एस. भट्टाचार्य के आदेश अनुसार शहीद भीमा नायक शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य डॉ.दिनेश वर्मा एवं कैप्टन डॉ.एमएस मोरे, जिला संगठक डॉ.आरएस मुजाल्दा, एनएसएस अधिकारी श्वेता कटियार के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस के स्वयं सेवकों तथा महाविद्यालय के एमएससी जूलॉजी के छात्रों द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया । विश्व पृथ्वी दिवस मनाने का उदेश्य-पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय में व्याख्यान पौधारोपण कर मनाया गया। इस वर्ष 2024 की ‘‘ थीम ग्रह बनाम प्लास्टिक (प्लैनेट वर्सेज प्लास्टिक) ‘‘ रखा गया है थीम का उद्देश्य पृथ्वी पर बढ़ रहे प्लास्टिक पॉल्यूशन के बारे में आम जनता को जागरूक करना है। इसी थीम पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉक्टर एमएस मोरे, जिला संगठक डॉ.आरएस मुजाल्दा प्राणिकी विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा चौहान, एनएसएस प्रभारी श्वेता कटियार एवं छात्रा जेसिका सोलंकी ने थीम पर अपने विचार रखे। जिससे आम जनता को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया तथा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स मुकेश जमरे, हिमांशु, निर्मला रावत, अर्चना एवं एनएसएस स्वयंसेवकों में गंगाराम जाधव, अनुज गंगवाल शिवानी मंडलोई, अर्पित वर्मा तथा एमएससी जूलॉजी के सभी विद्यार्थी एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।
