बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; संभागायुक्त एवं इन्दौर ग्रामीण आईजी ने किया मतगणना स्थल व स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण

बड़वानी इन्दौर संभाग के संभागायुक्त श्री दीपक सिंह व इन्दौर ग्रामीण के आईजी श्री अनुराग ने शुक्रवार को बड़वानी पहुंचकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बड़वानी में लोकसभा निर्वाचन हेतु बनाये गये मतगणना स्थल एवं स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण किया ।

इस दौरान उन्होने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग से मतगणना स्थल व स्ट्रॉग रूम की व्यवस्था हेतु बनाये गये प्लान के बारे में विस्तार से चर्चा की ।


संभागायुक्त ने निर्देशित किया कि गर्मी के मददेनजर मतगणना स्थल पर पेयजल एवं पंखो की पर्याप्त व्यवस्था हो । साथ ही मतगणना स्थल पर कानून एवं सुरक्षा के मददेनजर भी सभी व्यवस्थाऐं समय रहते पूर्ण की जाये । निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त व आईजी ने जिले की चारो विधानसभाओं हेतु बनाये गये पृथक-पृथक स्ट्रॉग रूम तथा विधानसभाओं के गणना कक्षो का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा ।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद, जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार उपस्थित थे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!