बड़वानीमुख्य खबरे
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र खरगोन-बड़वानी की अधिसूचना का प्रकाशन

बड़वानी। लोकसभा निर्वाचन में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र खरगोन-बड़वानी की अधिसूचना का प्रकाशन रिटर्निंग ऑफिसर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय खरगोन में किया गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 25 अप्रैल तक ( शासकीय अवकाश दिवस को छोडकर ) प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रथम तल पर स्थित कलेक्टर न्यायालय खरगोन के कक्ष क्रमांक 116 में रिटर्निग अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा या सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री सत्येन्द्र बेरवा द्वारा लिए जायेगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से होगी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक होगी, मतदान 13 मई को होगा, प्रातः 7 बजे सांय 6 बजे तक होगा।