बड़वानी; जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का हुआ आयोजन

बड़वानी कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा एनएनसी रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण, आरसीएमएस पोर्टल, एनआरसी केन्द्र सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यो की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ. फटिंग ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला प्रारंभ से ही लक्ष्यों को निर्धारित करते हुए समुचित कार्ययोजना बनाकर कार्य करे। जिससे कि समय पर ग्रामीण एवं शहरी लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
बैठक में दिये गये अन्य निर्देश
ऽ जिले में सिकलसेल एनीमिया के संबंध में माइक्रो प्लान बनाकर जांच अभियान चलाया जाये। जिससे कि जिले में शत प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग हो सके।
ऽ वयस्क लोगों को टीबी की बीमारी से बचाव हेतु लगाये जा रहे बीसीजी के टीके के लाभ लोगों को बताते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाये।
ऽ गर्भवती महिलाओं का पंजीयन अधिक से अधिक करते हुए अनिवार्य रूप से तीन जांचे उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर की जाये।
ऽ गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से सिकलसेल एनीमिया, एचआईवी, थायराइड की जांच की जाये। साथ ही अगर कोई महिला को कोई बीमारी पाई जाती है तो उसकी काउंसलिंग करते हुए समझाईश एवं बीमारी की सावधानियां बताई जाये।
ऽ लोकसभा निर्वाचन के दौरान जाने वाली मतदान पार्टियों को दिये जाने वाले मेडिकल किट में अनिवार्य रूप से ओआरएस के पैकेट रखे जाये।
ऽ जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में लू के मरीजों के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण की जाये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज खन्ना, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आरएस गुण्डिया, डीएचओ, डीपीएम सहित जिले के समस्त बीएमओ, बीपीएम उपस्थित थे।