मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सेंधवा में निकलने वाले राम नवमी के जुलूस मार्ग का निरीक्षण

सेंधवा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. राहुल फटिंग तथा पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद ने मंगलवार को कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 17 अप्रैल को राम नवमी पर्व पर सेंधवा में निकलने वाले जुलूस मार्ग का पैदल चलकर निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जुलूस प्रारंभ होने से लेकर समाप्त होने तक के सम्पूर्ण मार्ग का निरीक्षण कर एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ से कानून एवं सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि राम नवमी पर निकलने वाला जुलूस शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराया जाये।
