बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; मतदाता जागरूकता हेतु निकाली गई बाइक रैली

बड़वानी; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल फटिंग ने सोमवार की सुबह 7 बजे लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बड़वानी में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कारंजा चौराहा से प्रारंभ हुई उक्त बाइक रैली बड़वानी शहर के कारंजा चौराहे से मोटी माता, रामदेव बाबा मंदिर, पाला बाजार, चंचल चौराहा, जैन मंदिर रोड़, रानीपुरा, योगमाया मंदिर, महालक्ष्मी गेस्ट हाउस, बस स्टेण्ड, कोर्ट चौराहा, कारंजा, अंजड़ नाका, सेगांव चौकड़ी से होते हुए अंजड़ नाका पर समापन हुआ। रैली समापन के पश्चात् जिला पंचायत सीईओ काजल जावला द्वारा सभी को 13 मई को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ भी दिलाई गई।
