मोटर साइकिल चोरी मामले में सेंधवा के दो गिरफ्तार, सेंधवा पुलिस को सफलता, अब 5 आरोपियों से 8 मोटर साइकिले जब्त की जा चुकी है
सेंधवा। ऑपरेशन प्रहार के तहत सेंधवा शहर पुलिस टीम द्वारा चोरी की एक मोटर साइकिल सहित दो आरोपियों को पकडा है। जब्त बाइक की कीमत 70 हजार रूपये के करीब है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 मार्च को अज्ञात बदमाश शिव कॉलोनी निवाली रोड़ सेंधवा से एक बाइक चुराकर ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा शहर में बड़ती हुई मोटर साइकिल चोरी पर अकुंश लगाने के लिए एवं लंबित मोटर साइकिल चोरी की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की गई। जिसमें टीम को घटना स्थल के आसपास तकनीकी साक्ष्य मिलने पर पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार एवं एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में घटना स्थल के आसपास मिले साक्ष्य पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए टीम को निर्देशित किया गया।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में टीम द्वारा एकत्रित तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। मुखबिर द्वारा बताया की उक्त चोरी गई मोटर साइकिल अशोक उर्फ मॉडल और उसका साथी प्रवीण चारण के पास है। टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी अशोक उर्फ़ मॉडल पिता अर्जुन शिंदे उम्र 34 साल निवासी सुदामा कॉलोनी सरकारी अस्पताल के पीछे सेंधवा तथा प्रवीण पिता वाला चारण उम्र 20 साल निवासी पुराना चारण मोहल्ला सेंधवा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ग्राम सुल्या महाराष्ट्र के जंगल से चोरी की मोटर साइकिल जब्त की।
शातिर चोर और लुटेरा है आरोपी-
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया की अशोक उर्फ मॉडल एक शातिर चोर और लुटेरा है। आरोपी के विरूद्ध महाराष्ट्र के नाशिक जिले के थाना गंगानगर, इंद्रानगर तथा उपानगर थाने पर लूट के 3 अपराध पंजीबद्ध है। नाशिक पुलिस से आरोपी के वारंट के संबंध मे बात कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। जिले में मोटर साइकिल चोरी, नकबजनी के आरोपियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन प्रहार चल रहा है। जिसके तहत शहर पुलिस सक्रिय होकर लगातर आरोपियों पर कार्यवाही कर रही है। बता दे इसके पहले भी शहर पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों मे 5 आरोपियों से 8 मोटर साइकिले जप्त कर कार्यवाही की है।