सेंधवा पुलिस ने 24 घंटे में अपह्त बालिका को महाराष्ट्र से किया बरामद, परिजनों को सौंपा

सेंधवा।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के नेतृत्व व दिशा निर्देश में अपहृत बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सेंधवा पुलिस ने बेहतर काम किया है। पुलिस टीम ने थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 घंटे में अपह्त बालिका को आरोपी बंशी उर्फ पंछी के चुंगल से सोनगीर जिला धुलिया महाराष्ट्र से बरामद किया। पुलिस ने बालिका को ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई। थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि फरियादिया ने 9 अप्रैल मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी लड़की को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने सेंधवा शहर में नाबालिक बालिका के गुमने की रिपोर्ट को गंभीरता से लिया।
टीम गठित कर बालिका को बालिका को छुडाया-बिसेन ने पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में टीम गठित की। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज एकत्र कर घटना स्थल के आसपास पूछताछ कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए। शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 10 अप्रैल बुधवार को मुखबिर सूचना पर अपहृत बालिका को महाराष्ट्र के सोनगीर-धुलिया से आरोपी बंशी उर्फ पंछी पिता गिना निगवाल निवासी गोई के चुंगल से छुड़ाया गया। बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर प्रकरण में धारा 376 भादवि का इजाफा कर आरोपी को जेल भेजा गया।
यह रहे टीम में शामिल-
निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, उनि तोताराम धारसे, उनि अंकिता भूरिया, सउनि संजय पाटीदार, आर.591 निरज डांगरे, मआर.648 संगिता परमार, मआर.531 ललिता सोलंकी, आर.590 आकाश जमरा, प्रआर.180 योगेश पाटील साइबर सेल बड़वानी का सराहनीय योगदान रहा।