सेंधवा के वरला रोड से गौवंश से भरा पिकअप पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार,

सेंधवा। ग्रामीण थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौवंश का परिवहन करते एक पिकअप पकड़ा है। इसमें भरे 5 मवेशियों को मुक्त कराया गया। पुलिस ने मौके से महाराष्ट्र निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण थाना टीआई दिलीप पूरी ने बताया कि सोमवार रात को पिकअप नंबर एमएच 46 ई 5967 में क्रूरता पूर्वक गौवंश को भरकर महाराष्ट्र में ले जाने की सूचना मिली। पुलिस ने मुखबिर सूचना पर पिकअप वाहन का पीछा किया। आरोपी एबी रोड से वरला रोड की तरफ भागे। जहां पुलिस ने नवलपुर फाटे पर घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा। वहां की तलाशी लेने पर उसमें पांच गोवंश (केडे) क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे। पुलिस ने मौके से वाहन सवार मुकेश पिता राजेंद्र पाटिल (23) निवासी धूलिया, मनोज पिता रविंद्र बोरसे (28) निवासी सरवड थाना सोनगीर धूलिया महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
इनका रहा योगदान- पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक दिलीप पुरी, प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, तरुण राठौड़, विनोद मीणा, आरक्षक दिलीप कन्नौज, सुरेंद्र राठौड़ आदि का सराहनीय योगदान रहा है। थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक दिलीप पुरी ने बताया कि अवैध गौवंश के विरुद्ध पुलिस थाना सेंधवा ग्रामीण की कार्यवाही निरंतर जारी है।