बड़वानी
खेतिया; पवित्र रमजान माह में जारी है रोज़े, कल मंगलवार सुबह होगी बोहरा समाज की ईद की नमाज अदा

खेतिया से राजेश नाहर। शहर की सब्जी मंडी मार्ग स्थित बोहरा मस्जिद में धर्मगुरु श्री सैयदना सैयदना साहब के आशीर्वाद से मुल्ला ताहिर भाई गोधरा वाले ने स्थानीय मस्जिद पहुंचकर समाज जनों के साथ प्रतिदिन पांच समय की नमाज अदा करते हुए पवित्र रमजान माह में रोजे रखे हुए धर्मगुरु की आज्ञा और आशीर्वाद से बोहरा समाज मस्जिद में प्रतिदिन सभी के भाईचारे के साथ एक रहना देश की प्रगति में योगदान देना वह देश की खुशहाली की प्रार्थना भी की है। सामाजिक कार्यों के साथ-साथ रोजा इफ्तारी का आयोजन भी संपन्न हो रहा है। बोहरा समाज का पवित्र रमजान माह का आज सोमवार को अंतिम रोजा है। कल सुबह बोहरा समाज की ईद की नमाज़ अदा कर बोहरा समाज द्वारा ईद मनायी जाएगी।