मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; दो आरोपियों के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर की अवधी में अपराध करने पर 122 की कार्रवाई

सेंधवा। शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीतसिंह बिसेन द्वारा सेंधवा शहर थाने पर अपराधों की रोकथाम एवं शहर के गुण्डा निगरानी बदमाश, असमाजिक तत्वों तथा अपराधिक प्रवत्ति के लोगों के अपराधिक रिकार्ड चौक कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अधिक से अधिक राशी से बाउण्ड ओव्हर किया जा रहा है।
इसी कडी में सेंधवा पुलिस ने आपरेशन पवित्र के तहत बाउण्ड ओव्हर की अवधी में पुनः अपराध करने पर जयसिंह बर्डे तथा शांतिलाल उर्फ शांत्या बर्डे के विरुद्ध धारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय सेंधवा में पेश किया गया। थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन अप्रैल को फरियादी ने रिपोर्ट किया की आरोपी जयसिंह बामनिया और उसके साथी द्वारा फरियादी के साथ गाली गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी जयसिंह और उसके साथी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वहीं जयसिंह पिता तेरसिंह बामनिया निवासी नया बस स्टेंड सेंधवा के बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के लिऐ अनावेदक जयसिंह के विरुद्ध 110 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर अनावेदक जयसिंह को सदाचार बनाए रखने के लिए दिनांक 14 मार्च को धारा 110 सीआरपीसी के तहत 2 लाख रू. की राशि से 03 वर्ष के लिए बाउण्ड ओव्हर किया गया था।

इसी प्रकार दिनांक 22 मार्च को चोरी हुई बाइक शांतिलाल उर्फ शांत्या पिता शिवराम बर्डे उम्र 22 साल निवासी देवझिरी कॉलोनी सेंधवा से जब्त की गई। अनावेदक का आपराधिक रिकॉर्ड चौक करने पर आरोपी के विरूद्ध चोरी तथा अवैध शराब के 04 अपराध पाए गए। जिस पर शांतिलाल उर्फ शांत्या पिता शिवराम बर्डे के बढते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शांतिलाल उर्फ शांत्या पिता शिवराम बर्डे के विरुद्ध 110 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर शांतिलाल उर्फ शांत्या को सदाचार बनाए रखने के लिए दिनांक 26 फरवरी को धारा 110 सीआरपीसी के तहत 2 लाख रू की राशि से 03 वर्ष के लिए बाउण्ड ओव्हर किया गया था।
इस प्रकार आपरेशन पवित्र के तहत उक्त दोनों अनावेदकगण द्वारा बाउण्ड ओव्हर की अवधी में पुनः अपराध करने पर अनावेदक जयसिंह बर्डे तथा शांतिलाल उर्फ शांत्या बर्डे के विरुद्ध धारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय सेंधवा पेश किया गया।

विशेष टीम का गठन-
ऑपरेशन पवित्र के तहत शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया गया कि शहर में लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसके द्वारा शहर के गुण्डा, निगरानी बदमाश, अवैध गांजा, अवैध आर्म्स, अवैध शराब तस्कर, गिरफ्तारी, स्थाई वारंटी को पकड़कर इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!