बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; मेहंदी के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

बड़वानी। लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विकासखंड पाटी के सेक्टर लिम्बी एवं ओसाडा की आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा मेहंदी बनाकर स्वीप संदेश जैसे ‘‘ मेरा वोट मेरा अधिकार, 13 मई मतदान दिवस, मतदान करना सभी की जिम्मेदारी, सारे काम छोड के सबसे पहले वोट करें‘‘ का संदेश मेहंदी के माध्यम से दिया। स्थानीय 18 वर्ष एवं अधिक आयु के मतदाताओ को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया गया।
