बड़वानी; हर अंगुली पर स्याही का निशान होगा, इस बार शत-प्रतिशत मतदान होगा

बड़वानी। चुनाव का पर्व देश्ज्ञ का गर्व है। इस अवसर पर हमें पूर्ण उत्साह और उल्लास के साथ सहभागिता करना चाहिए। यह सहभागिता स्वयं के मताधिकार के उपयोग के साथ ही सभी परिचितों और संपर्क में आने वाले मतदाताओं को प्रेरित करके अधिक सार्थक ढंग से निभाई जा सकती है। ये बातें शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डॉ. दिनेष वर्मा ने स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में संचालित की जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधि के आयोजन के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया और कैम्पस एम्बेसेडर वर्षा मुजाल्दे ने कहा कि हर अंगुली पर स्याही का निषान होगा, इस बार शत-प्रतिषत मतदान होगा। यही हमारा प्रयास है। कॉलेज में स्थापित किये गये सेल्फी प्वाइंट पर युवाओं द्वारा फोटो क्लिक की जा रही है। इन फोटो को वे अपने सोषल मीडिया पर स्टेटस, डीपी आदि के रूप में शेयर करके जन-जागरूकता उत्पन्न कर रहे हैं। सहयोग खुषी अग्रवाल, विकास सैनानी, चेतना मुजाल्दे, कन्हैया फूलमाली डॉ. मधुसूदन चौबे दे रहे हैं।